कटिहार जिले से एक बार फिर पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां प्रेम प्रसंग में पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र का है जहां बीते रात घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है मृतक विनोद यादव कुछ दिनों पहले ही दिल्ली से घर वापस लौटा था. इससे पूर्व मृतक की पत्नी का लाभा गांव के रहने वाले मोहम्मद जाकिर से प्रेम हो गया और दोनों का अवैध संबंध भी था. लेकिन दोनों की प्रेम कहानी पति को पता चल गया जिस कारण योजनाबद्ध तरीके से प्रेमी और पत्नी मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी.
स्थानीय लोगों की सूचना पर प्राणपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया वही पत्नी तथा प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.