छत्तीसगढ़ में कल से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है. पहले ही दिन इतने लोगों ने ऑर्ड किया किया कि सर्वर डाउन हो गया था. इसके बाद भी 1 लाख से ज्यादा लोग शराब की होम डिलीवरी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. पहले ही दिन 29 हजार लोगों ने 4 करोड़ 32 लाख रुपए की शराब का ऑर्डर कर दिया है. आबकारी विभाग ने बताया कि जिन लोगों को सोमवार को शराब नहीं मिली उन्हें आज डिलीवरी की कोशिश की जाएगी ।
- Post author By The Task News
- Location Raipur
- No Comments on छत्तीसगढ़ में कल से शराब की होम डिलीवरी शुरू

- Location Raipur
- Tags corona, wine, home dilevry, chattisgadh