बाड़मेर जिला अस्पताल के पास गर्ल्स कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में सोमवार देर रात एक महिला की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही के आऱोप लगाए. दरअसल कोरोना संक्रमित होने पर जैसलमेर के कुंडा गांव की महिला को 5 दिन पहले बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.रिपोर्ट नेगेटिव आने और स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने के बाद उसे गर्ल्स कॉलेज में कोविड केयर सेंटर के पोस्ट कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया था. लेकिन सोमवार देर रात्रि महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ को कई बार बुलाया, लेकिन नर्सिंग स्टाफ नींद का बहाना बनाते रहे और बुलाने के बाद भी नहीं आए. मृतका के पति का कहना है इंजेक्शन लेकर रात भर खड़ा रहा और मेरी पत्नी तड़पती रही. लेकिन किसी ने कोई इलाज नहीं किया और मरीज ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने पूरे प्रकरण को लेकर लापरवाह नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वही गर्ल्स कॉलेज कोविड-19 सेंटर में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों का भी आरोप है रात में बुलाने के बाद भी नर्सिंग कर्मी नहीं आते है.
- Post author By The Media Houze
- Location Barmer
- No Comments on बाड़मेर में कोविड सेंटर में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
- Location Barmer
- Tags Rajasthan, Death, Barmer, Covid center