पटना सिटी में आर्थिक तंगी में महिला ने की खुदकुशी, किराए के मकान में मिला शव - The Media Houze

पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरहट्टा इलाके में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली. महिला किराए के मकान में रह रही थी. लोगों को घटना जानकारी तब हुई, जब स्थानीय लोगों ने किसी अनहोनी को देखते महिला के घर का दरबाजा तोड़ दिया. हालांकि महिला को स्थानीय लोगों की मदद से गुरु गोविंद सिंह अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर छानबीन शुरू कर दी है.