दरभंगा में महिला ने की खुदकुशी, मकान में फंदे से लटका मिला शव - The Media Houze

दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर में किराये के मकान में रहने वाली एक महिला ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला का शव कमरे में फंखे से झूल रहा था. बताया जा रहा है कि मृत महिला विशाखा दरभंगा में आपदा प्रबंधन कार्यालय में प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत थी, जिसकी शादी 6 महीने पहले पटना में रिलायंस स्टोर में कार्यरत शख्स से हुई थी. लेकिन मृत महिला का पति और ससुराल के लोगों के साथ अनबन चल रही थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब साथ में काम करने वाला सहकर्मी पुष्पक , विशाखा के घर पहुंचा तो दरबाजा बाहर से बंद था, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जब पुलिस ने दरबाजा तोड़ा तो महिला का शव पंखे से झूल रहा था. पुलिस ने मौके से कागज पर स्कैच एक युवक की तस्वीर के साथ खून से आई लव यू लिखा हुआ पाया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.