बिहार में यास तूफान ने मचाई तबाही, पटना के कई इलाके पानी में डूब गए - The Media Houze

बंगाल और ओडिशा के तटों पर आए भीषण चक्रवात यास ने बिहार तक अपना असर दिखा दिया है । शुक्रवार को बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हुई । मगर इस बारिश में प्रशासन के दावे भी धुल गए । बिहार की राजधानी पटना के कई इलाकों में सड़कें पानी में डूब गईं । भारी बारिश के बाद जयप्रभा कंकड़बाग के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी भर गया । इसके अलावा, मोइनुल हक स्टेडियम में व इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी जलजमाव के हालात बन गए । पानी के निकासी नहीं हो पाने की वजह से कदमकुआं जाने का रास्ता भी बाधित हो गया ।

राजेन्द्र नगर इलाके की स्थिति भी बारिश के बाद खराब हो गए । निर्माण कार्य के लिए खोदी गई सड़कें पानी में डूब गईं । पटना के सब्जीबाग का इलाका भी भारी बारिश की वजह से डूब गया । स्थानीय लोगों का कहना है कि ये तो हर बार की कहानी है ।