भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया यास, देश के 8 राज्यों में खौफ - The Media Houze

समंदर का सीना चीरकर, तट पर उफनती लहरें, गरजता आसमान और बेहिसाब बारिश, जिसे यास के नाम से जाना जाता है, उस सुनामी ने ऐसी दस्तक दी है जिससे देश के 8 राज्यों में दहशत का माहौल है, राज्य की सरकारों ने अपने अपने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. पश्चिम बंगाल के दीघा घाट में जब यास तूफान ने दस्तक दी तो पहले तेज बारिश के साथ आसमान की तरफ ऊंची ऊंची उठती लहरों उठने लगी जिसे देखकर हर कोई सहम गया ।

ओडिशा के धमरा में यास तूफान की दस्तक से पहले तेज हवा के साथ जोरदार बारिश के साथ तूफानी हवाओं के चलते घरों की छत उड गई । तो वहीं दीघा में यास तूफान से पहले तेज़ हवाओं का कहर दिखा तो जगह-जगह पेड़ उखड़कर गिर पड़े..जिससे राहत और बचाव कार्य में परेशानी हो रही है । 155-165 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और ये तीव्रता बढती जा रही है । सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने जोखिम वाले क्षेत्रों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है ।