यूपी में आजमगढ़ के शातिर अपराधी अजीत सिंह के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, योगी सरकार का अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम - The Media Houze

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आपराधियों को लेकर सख्त है. यूपी में अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है. इस बीच खबर यूपी के आजमगढ़ से है. जहां शातिर अपराधी अजीत सिंह के अवैध पोल्ट्री फॉर्म पर सरकारी बुलडोजर चला दिया गया. भारी पुलिस बल और आला अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध पोल्ट्री फॉर्म को ध्वस्त किया गया. आरोप है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध तरीके से पोल्ट्री फॉर्म बनाया गया था. शातिर अपराधी अजीत सिंह ने लगभग 3 हजार स्क्वायर मीटर एरिया में सरकारी जमीन पर कब्जा किया था.

पुलिस को इसकी शिकायत मिली जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और सभी कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बाद एसडीएम और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई. अपराधी अजीत सिंह दो दिनो पहले मेहनगर में हुए एक हत्याकांड में भी मुख्य अभियुक्त है और इन दिनों फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस को तलाश है