दुनिया में अगर सबसे ज्यादा कोई विवाद है तो वो हैं संपत्ति विवाद, हर एक घर में लोग पाप दादा की सम्पत्ति में हिस्सेदी को लेकर लड़ाई हो रही है. घर में खानादान में हर कोई बराबर नहीं होता, कोई कमजोर तो कोई ताकतवर होता है, ऐसे में ताकतवर अकसर कमजोर का हक मार लेते हैं और उनके हिस्से में बेईमानी कर उनकी जमीन हड़प लेते हैं, जबर्दस्ती कब्जा कर लेते हैं जो की कानूनी रुप से गलत है. ऐसे हालात में कानून आपके हक आपके अधिकारी की रक्षा करता है और आपको आपके हिस्से की जमीन, सम्पत्ति दिलाता है.
संपत्ति विवाद के कई तरह के होते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा विवाद अचल संपत्ति को लेकर होता है. अचल संपत्ति यानि कि वो संपत्ति जो एक जगह स्थिर हो, जैसे की जमीन, घर आदि, इसे रीयल एस्टेट या वास्तविक सम्पत्ति भी कहते हैं. ऐसी सम्पत्ति को लेकर अगर कोई बेईमानी कर रहा है तो फिर आप उसके खिलाफ कानून का सहारा ले सकते हैं आपको उस संपत्ति से संबंधित उचित दस्तावेज, गवाह कोर्ट के सामने पेश करना होगा. जिसके बाद आपको आपका हक मिल जाएगा