उज्जैन में 18+ उम्र के लोगों को वैक्सिनेशन स्लॉट बुकिंग नहीं होने से नाराज जिला युवक कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.. युवक कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार वैक्सीन की सही मात्रा उपलब्ध नहीं करा पा रही है. जिससे 18+ उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा. प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष बैनर को कपड़े की तरह पहने और उसमें लिखा मोदी जी हम युवाओं के हिस्से की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी है.शहर भर में कोरोना कर्फ्यू और धारा 144 भी लागू है. इसके बावजूद बावजूद जिला युवक काँग्रेस ने प्रदर्शन किया. जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1 मई को वैक्सीनेशन शुरू की, लेकिन एक महीने में सिर्फ 8 हजार डोज ही युवाओं को लग पाए है.
- Post author By The Media Houze
- Location Ujjain
- No Comments on उज्जैन में वैक्सीनेशन स्लॉट बुकिंग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
- Location Ujjain
- Tags President, P.M, Youth Congress, Vaccination slot, Memorandum